Weather Alert: उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी की दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए कहां होगी बारिश

On: November 3, 2025 9:12 PM
Follow Us:
हरियाणा

नई दिल्ली। उत्तर भारत में अब सर्दी की दस्तक तेज हो गई है। हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट शुरू होगी, जिससे ठंड का असली दौर शुरू होने जा रहा है।Weather Alert

ठिठुरन बढ़ी: मौसम मे आये परिवतर्न से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार तक बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी। वहीं, हवा की दिशा बदलने से राजधानी के प्रदूषण स्तर में अस्थायी बढ़ोतरी भी हो सकती है।Weather Alert

यहां होगी बारिश: मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चार और पांच नवंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। लंबे अंतराल के बाद होने वाली यह बर्फबारी न केवल पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ाएगी बल्कि इसके असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सर्द हवाएं पहुंचेंगी।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर और तेज हो जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार तक बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।Weather Alert

 

र्फबारी से मौसम में आया बदलाव: बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में पहाड़ों पर बर्फ गिरने से सर्द हवाओं का प्रभाव दिखने लगा है, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के लोग सुबह-शाम की ठंड महसूस कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ठंड का दौर सामान्य से पहले और ज्यादा प्रभावी रहने की संभावना है।Weather Alert

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now