हरियाणा वालों के लिए एक खुशखबरी, इस गांव में खुलेगा पहला केंद्रीय विद्यालय, मिलेगा बड़ा फायदा

On: November 17, 2025 4:27 PM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक खुशखबरी है। जिले के सालाहेड़ी गांव में पहला केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिल गई है और फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल कॉलेज का भवन निर्माण शुरू होने जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं से इस पिछड़े जिले में उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

सालाहेड़ी में खुलेगा पहला केंद्रीय विद्यालय

केंद्र सरकार ने नूंह जिले में पहले केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जो गांव सालाहेड़ी में खोला जाएगा। हरियाणा सरकार इसके लिए लगभग छह एकड़ जमीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। नूंह के उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि स्थायी भवन तैयार होने तक कक्षाएं छपेड़ा गांव के सरकारी स्कूल में आगामी सत्र से लगाई जाएंगी।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की मंजूरी के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आदेश जारी कर दिया है। इस विद्यालय की भूमि और भवन पर किसी प्रकार का संपत्ति कर या सेवा कर नहीं लगेगा, क्योंकि यह केंद्र सरकार की संपत्ति मानी जाएगी।

फिरोजपुर झिरका में बनेगा आधुनिक मॉडल कॉलेज

फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल कॉलेज की इमारत का निर्माण आठ करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इमारत को 15 महीने में तैयार किया जाएगा और लोक निर्माण विभाग ने इसके टेंडर लगा दिए हैं। गौरतलब है कि दो साल पहले मॉडल कॉलेज शुरू हुआ था और वर्तमान में एक सरकारी स्कूल भवन में अस्थायी रूप से चल रहा है।

छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

इन शैक्षणिक संस्थानों के खुलने से नूंह जिले के छात्रों, विशेषकर बेटियों को भारी लाभ मिलेगा। अब तक उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को गुरुग्राम, फरीदाबाद या दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। शिक्षाविद सिद्दीक अहमद का कहना है कि यह कॉलेज नूंह जिले जैसे पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के नए अवसर खोलेगा।

वर्तमान में जिले में केवल सालाहेड़ी, पुन्हाना, तावडू और नगीना में ही कॉलेज हैं, जिससे दूरदराज के छात्रों को काफी परेशानी होती है। इन नए संस्थानों के चालू होने से स्थानीय स्तर पर ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई जारी रखने की संभावनाएं बढ़ेंगी।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now