सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

JJP को बड़ा झटका, दुष्यंत चौटाला के करीबी और लोकसभा प्रत्याशी ने समर्थकों समेत पार्टी छोड़ी, हुड्डा कर सकते हैं इनेलो ज्वाइन!

On: November 2, 2025 9:27 AM
Follow Us:
JJP को बड़ा झटका

फरीदाबाद: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक बड़ा संगठनात्मक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और फरीदाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने अपने दर्जनों समर्थकों और जिला पदाधिकारियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह घोषणा करते हुए पार्टी नेतृत्व पर जनता के मुद्दों की अनदेखी करने और अपने मूल सिद्धांतों से भटकने का गंभीर आरोप लगाया।​

“पार्टी में बात सुनने वाला कोई नहीं” – नलिन हुड्डा

दुष्यंत चौटाला के करीबी माने जाने वाले नलिन हुड्डा ने कहा कि JJP अब जनता की आवाज उठाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है और इसमें अपनी बात रखने के लिए कोई मंच नहीं बचा है।​​

  • नेतृत्व पर आरोप: उन्होंने कहा, “JJP अब अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है और जनता की आवाज बनने के बजाय राजनीतिक स्वार्थ में उलझ गई है। हमने कई बार पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जनता की समस्याओं और संगठन की कमजोरियों को लेकर चर्चा की, लेकिन हमारी बातों को हमेशा दरकिनार कर दिया गया।”

  • वापसी से इनकार: हुड्डा ने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने अपने सभी समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद लिया है और अब अगर पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश भी करती है, तो वे वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, “हम सबका मनोबल टूट चुका था, इसलिए अब आगे की नई दिशा में कदम बढ़ाने का समय आ गया है।”

JJP को बड़ा झटका
JJP को बड़ा झटका

कई पदाधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा

नलिन हुड्डा के साथ पार्टी छोड़ने वालों में फरीदाबाद जिले की पूरी युवा टीम और कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं, जिससे जिले में पार्टी का ढांचा लगभग बिखर गया है। इस्तीफा देने वालों में प्रमुख हैं:​

  • आदित्य चावला (बड़खल युवा अध्यक्ष)

  • अरुण शर्मा (फरीदाबाद युवा अध्यक्ष)

  • योगेश अधना (तिगांव हलका अध्यक्ष)

  • बृजेश शर्मा (बल्लभगढ़ हलका अध्यक्ष)

  • प्रकाश वीर चौधरी (पृथला विधानसभा अध्यक्ष)

  • वरुण गुप्ता (युवा प्रधान महासचिव)

  • पंकज शर्मा (मीडिया प्रभारी)

  • कई जिला महासचिव और अन्य कार्यकर्ता

क्या होगी अगली रणनीति?

नलिन हुड्डा ने अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में अपनी टीम के साथ बैठक कर अगली रणनीति पर विचार करेंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे। उनके इस कदम से फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र में JJP के राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। वहीं राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि हुड्डा इनेलो में जाएँगे।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा की राजनीति

हरियाणा की राजनीति में नया मोड़: जजपा स्थापना दिवस पर रणजीत चौटाला को शामिल करने की तैयारी में, पार्टी में हो सकती है बड़ी एंट्री

चौटाला

चौटाला परिवार फिर आमने-सामने: दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला की ‘याददाश्त’ पर उठाए सवाल, कहा- “तथ्य चेक किया करो”

भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ अब चलेगा जमीन घोटाले का मुकदमा, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका

संपत सिंह

16 साल बाद ‘घर वापसी’: पूर्व मंत्री संपत सिंह आज इनेलो में होंगे शामिल, ताऊ देवीलाल के निजी सचिव से लेकर 6 बार विधायक तक का सफर

हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी जारी: बीरेंद्र सिंह का राव नरेंद्र पर तंज, “6 महीने में पता चल जाएगा किसमें कितना है दम”

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

Leave a Comment