पलवल: हरियाणा के पलवल जिले को जल्द ही एक विश्वस्तरीय खेल परिसर मिलने जा रहा है। जिले के बहरौला गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम अब 124 एकड़ भूमि में बनेगा, जबकि पहले इसे 100 एकड़ में बनाने की योजना थी। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने स्टेडियम निर्माण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है और प्रशासनिक मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
35-50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता
प्रस्तावित स्टेडियम में 35,000 से 50,000 दर्शकों के बैठने की अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। इस विशाल परिसर में निम्नलिखित शीर्ष स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
क्रिकेट ग्राउंड
बैडमिंटन हॉल
बॉक्सिंग हॉल
एथलेटिक्स ट्रैक
फिटनेस और रीहैबिलिटेशन सेंटर
होटल और रेस्तरां
खेलों को मिलेगी नई पहचान
इस स्टेडियम का ऐलान छह जून को पलवल अनाज मंडी में आयोजित धन्यवाद रैली में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया था। यह परियोजना पलवल जिले को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाने और स्थानीय युवाओं के लिए विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अप्रूवल का इंतजार
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रितेश यादव ने बताया कि अभी सभी प्रक्रियाएं प्रारंभिक चरण में हैं। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में निर्माण लागत, तकनीकी पहलुओं और कनेक्टिविटी का विस्तृत मूल्यांकन किया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण की अगली कार्यवाही शुरू की जा सकेगी।










