सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Dharuhera स्पेशल बजट बैठक को दोबरा से बुलाई बैठक, 24 करोड़ का बजट पारित

On: October 31, 2025 10:49 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: नपा कार्यालय में स्पेशल बजट को लेकर शुक्रवार को पार्षदो की दोवारा बैठक बुलाई गई। दूसरे बैठक मे केवल 2 पार्षद शामिल हुए। दो दिन में 8 पार्षदों के पहुचेंगे खर्च बजट रिवाइज़ करते हुए पास किया। पहले 18 करोड़ था जिसे अब 24 करोड़ के दिया है।

बता दे नपा की ओर से इस सत्र के जो बजट निर्धारित किया गया था वह कम है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने के लिए दोबारा बजट बढ़ाने को लेकर स्पेशल बैठक 30 अक्टूबर को बुलाई गई थी।

गुरुवार को बैठक में चेयरमैन सहित केवल 6 पार्षद ही बैठक में शामिल हुए। इसी को लेकर चेयरमैन की ओर से शुक्रवार को दोबारा से स्पेशल बैठक बुलाई गई है। आज 2 ही पार्षद शामिल हुए। जिसके चलते 8 होने पर बजट पास हो गया है।

स्पेशल बजट को लेकर शुक्रवार को दोबारा मीटिंग बुलाई। बैठक में कोरम पूरा हो गया विकाश काम को लेकर बजट को रिवाइज़ करते 18 से 24 करोड़ कर दिया है।
सुमित सचिव धारूहेड़ा

==============

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment