सिरसा में पेयजल संकट गहराया! गांव बिज्जुवाली में ग्रामीण ₹1200 प्रति टैंकर खरीदकर पी रहे पानी

On: November 23, 2025 2:45 PM
Follow Us:
सिरसा

सिरसा जिले के गांव बिज्जुवाली और चक फरीदपुर के निवासी इन दिनों गहरे पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के जलघर की दोनों डिग्गियां (जलाशय) पूरी तरह से सूख चुकी हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को पीने का पानी 1200 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से निजी स्रोतों से खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलघर के पानी का दुरुपयोग हो रहा है और विभागीय अधिकारी इस समस्या की ओर से उदासीन हैं।

पिछले 5 दिनों से नलों में नहीं आया एक बूंद पानी

ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि उन्हें लगातार पिछले 5 दिनों से पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जब भी वे जलघर में इसकी शिकायत करते हैं, तो कर्मचारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। उन्हें सिर्फ यह बताया जाता है कि भाखड़ा नहर के माइनर में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। इस बीच, ग्रामीणों को महंगे टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

‘सर्दियों में ऐसा हाल, तो गर्मी में क्या होगा?’

ग्रामीण अनिल कुमार, नानक राम और राकेश कुमार ने चिंता जताई कि यदि सर्दियों के मौसम में ही पानी की इतनी भारी किल्लत है, तो आने वाली गर्मियों में हालात और भी भयावह हो जाएंगे। उन्हें मौजगढ़ भाखड़ा नहर से महंगा पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि जलघर का पानी, जो सिर्फ बिज्जुवाली और चक फरीदपुर के लिए है, का दुरुपयोग करके आसपास की अन्य ढाणियों में पहुंचाया जा रहा है। उन्हें विभागीय मिलीभगत का शक है।

विभागीय अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले पर जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता (JE) कुलदीप कुमार से बात की गई। उन्होंने बताया कि जलघर की मुख्य आपूर्ति केवल नहरी पानी पर निर्भर है और वहां कोई ट्यूबवेल नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है जहां चक फरीदपुर से आगे अवैध पाइपलाइन बिछाई गई हो। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर ऐसी कोई समस्या सामने आती है तो उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा।

फिलहाल, गांव के लोगों का संघर्ष जारी है और वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस गंभीर पेयजल संकट को तुरंत दूर किया जाए और जलापूर्ति की व्यवस्था स्थाई रूप से सुधारी जाए।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now