हरियाणा: केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही हैं। इसी कड़ी में फरीदाबादवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना के तहत सेक्टर-37 के सामने आगरा नहर पुल से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तक कालिंदी कुंज की सड़क को दो लेन से चार लेन किया जाएगा।
1,603 पेड़ काटे जाएंगे, NOC प्रक्रिया शुरू
इस प्रोजेक्ट के लिए 1,603 पेड़ों को काटने का फैसला लिया गया है। इसके लिए यूपी सिंचाई विभाग ने वन विभाग से NOC मांगी है। मंजूरी मिलने के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का टेंडर जारी किया जाएगा। यह सड़क करीब 20 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे फोरलेन बनाने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।
200 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा खर्च
सड़क निर्माण की जिम्मेदारी यूपी सिंचाई विभाग को सौंपी गई है, जबकि बजट FMDA द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अनुमान है कि इस सड़क को बनाने में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके साथ ही रास्ते में आने वाले 6 पुलों को भी चौड़ा किया जाएगा। सड़क फोरलेन हो जाने से दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
फरीदाबाद का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक
इस सड़क के किनारे फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और डिवाइडर भी बनाया जाएगा। योजना के अनुसार, डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर और करीब 2 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक एवं फुटपाथ बनाया जाएगा। यह सड़क फरीदाबाद का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक होने जा रही है।