सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा दिवस पर महिलाओं को तोहफा, CM सैनी

On: November 1, 2025 1:53 PM
Follow Us:
सिरसा, हरियाणा सरकार

Haryana News: हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य सरकार महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। यह राशि करीब पांच लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी। ये वही महिलाएं हैं जिनके आवेदन का सत्यापन पूरा हो चुका है।

शिविरों में होगा रजिस्ट्रेशन

सरकार ने सभी उपायुक्तों को आदेश दिए हैं कि वे शनिवार को भी अपने जिलों में लाडो लक्ष्मी योजना के शिविर लगाएं। इन शिविरों में पात्र महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। जिन महिलाओं का आवेदन अभी बाकी है, उन्हें अगले महीने से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। इस योजना का रजिस्ट्रेशन फिलहाल जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इससे जुड़ सकें।

योजना की शर्तें

पहले चरण में केवल वही महिलाएं शामिल की गई हैं जो तीन शर्तें पूरी करती हैं। पहली, परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक होनी चाहिए। दूसरी, महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। तीसरी, अगर महिला विवाहित है तो उसका पति कम से कम 15 साल से हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। खास बात यह है कि एक परिवार की एक से अधिक पात्र महिलाओं को भी लाभ मिल सकता है।

चार चरणों में लागू होगी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। दूसरे चरण में 1.40 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाएं शामिल होंगी। तीसरे चरण में 1.80 लाख रुपये और चौथे चरण में 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की महिलाएं इसका लाभ पाएंगी। सरकार इस दूसरे चरण की घोषणा 2026 के बजट सत्र में कर सकती है।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम

भले ही हरियाणा में यह योजना अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन झारखंड इस दिशा में पहले ही आगे निकल चुका है। वहां मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये की सहायता दी जाती है। इस योजना से 55 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। झारखंड सरकार ने इसके लिए 16 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment