हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, अब यहां से भी शुरू हुई नई बस सेवा

On: November 19, 2025 10:10 AM
Follow Us:
हरियाणा

महेंद्रगढ़: हरियाणा के श्याम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने नारनौल से खाटूश्याम के लिए एक नई सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा नारनौल से शुरू होकर नागल चौधरी होते हुए सीधे राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम पहुंचेगी, जिससे भक्तों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

बस का समय और किराया

नागल चौधरी में नए बस अड्डे का उद्घाटन

इस नई बस सेवा के साथ-साथ महेंद्रगढ़ जिले की नागल चौधरी तहसील में नवनिर्मित बस स्टैंड भी शुरू कर दिया गया है। इस modern बस स्टैंड से अब नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, संगरूर, रोहतक, गुरुग्राम, दिल्ली के अलावा खाटूश्याम, कोटपुतली, जयपुर, अजमेर, कोटा और पुष्कर जैसे प्रमुख शहरों के लिए बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। अब सभी बसें इसी व्यवस्थित बस स्टैंड के अंदर से संचालित होंगी।

यह नई सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की परिवहन कनेक्टिविटी को भी significant रूप से बढ़ाएगी।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now