Gurugram Metro : दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगा हरियाणा का ये हिस्सा, अब होगा सीधा कनेक्शन

Gurugram Metro: राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी अब और बेहतर होने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने द्वारका सेक्टर-25 से लेकर इफको चौक तक नई ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Gurugram Metro

Gurugram Metro: राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी अब और बेहतर होने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने द्वारका सेक्टर-25 से लेकर इफको चौक तक नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव हरियाणा सरकार1 को भेजा है। इस लाइन के बनने से न केवल दिल्ली से गुरुग्राम का सफर आसान होगा, बल्कि पुराने और नए गुरुग्राम को भी सीधा मेट्रो कनेक्शन मिलेगा।

11 किलोमीटर लंबा होगा नया मार्ग

प्रस्तावित लाइन लगभग 11 किलोमीटर लंबी होगी। यह द्वारका सेक्टर-25 से शुरू होकर यशोभूमि, भरथल, ब्रिजवासन और गुरुग्राम के कार्टरपुरी, सेक्टर-23, उद्योग विहार से होते हुए इफको चौक तक जाएगी।

  • इफको चौक पर इस लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, जिससे यात्रियों को लाइन बदलने में सुविधा मिलेगी।

  • यह लाइन पुराने और नए गुरुग्राम के बीच सीधी कनेक्टिविटी देगी।

ट्रैफिक कम होगा, लोगों को बड़ी राहत

नई मेट्रो लाइन से रोजाना हजारों यात्रियों को सीधा फायदा होगा। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर न केवल तेज और सुरक्षित होगा, बल्कि सड़क पर ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। साथ ही, पुराना और नया गुरुग्राम आपस में सीधे जुड़ जाएंगे, जिससे शहर का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत होगा।

चल रहे हैं मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट

  • हाल ही में 5 सितंबर को गुरुग्राम सेक्टर-44 से 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो विस्तार कॉरिडोर का शिलान्यास केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था।

  • इस परियोजना पर लगभग 5452 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

  • इसके पूरा होने पर दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे और पश्चिमी दिल्ली से गुरुग्राम की पहुंच और बेहतर हो जाएगी।

सरकार जल्द लेगी निर्णय

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार गुरुग्राम में मेट्रो सुविधा बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डीएमआरसी के इस प्रस्ताव पर मंथन जारी है और जल्द ही इसे डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के लिए मंजूरी दी जाएगी।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment