हरियाणा में 3 साल बाद फिर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज बुधवार, 28 मई से रात 11:59 बजे पोर्टल खुलेगा और उम्मीदवार 12 जून रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून शाम 6 बजेतय की गई है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की निगरानी HSSC करेगा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की निगरानी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। इस बार 30 लाख से अधिक युवाओं के आवेदन की उम्मीद है। हरियाणा के बाहर के युवा भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा।
Haryana CET 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी तैयार रखनी होगी:
शिक्षा प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर (साइन)
आधार कार्ड
परिवार पहचान पत्र (अगर लागू हो)
अंडरटेकिंग
रिजर्व कैटेगरी वालों को उपरोक्त के अलावा आरक्षण से जुड़े प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी भी लगानी होगी।
Haryana CET 2025 ऐसे करें आवेदन
वेबसाइट पर जाएं:
HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in या सीधे रजिस्ट्रेशन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं।OTP वेरिफिकेशन करें:
मोबाइल नंबर व कैप्चा डालें, OTP भरकर लॉगिन करें।डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:
स्कैन किए गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें:
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म पूरा भरकर सबमिट करें।
अंतिम मौका – तारीख आगे नहीं बढ़ेगी
HSSC ने साफ कर दिया है कि आवेदन के लिए केवल 15 दिन दिए गए हैं। इसके बाद तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी और डॉक्यूमेंट्स में बदलाव के लिए अलग से मौका नहीं मिलेगा।