सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana crime: पांच हजार का इनामी बदमाश काबू, भेश बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा

On: November 6, 2025 4:41 AM
Follow Us:

Haryana crime: सीआइए कुरूक्षेत्र पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 16 मामलों में फरार और पांच हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी भेश बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी बदमाश की पहचान यूपी के मोहन नगर के रहने वाले राहुल मलिक के रूप में हुई है

पुलिस ने खंगाली आरोपी की कुंडली: सीआईए प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को काबू करने के बाद जब उसकी कुंडली खंगाली गई तो आरोपी पर करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज मिले। जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़े तथा आर्म्स एक्ट जैसे 17 मामले दर्ज हैं। Haryana crime

राहुल का परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और वह पिछले लंबे समय से ह​रियाणा में रह रहा है। टीम ने आरोपी से एक उच्च तकनीक से बनी व विदेशी पिस्टल जैसी दिखने वाली देशी पिस्टल व पांच रौंद बरामद की है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए वेश बदल कर रहा राह था। Haryana crime

आरोपी नोनी राणा व अन्य कई गैंगों से भी जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की अपराधिक कुंडली की जांच जारी है। वह मामले में इस हथियार उपलब्ध करवाने वाले व इसे फरारी कटाने वालों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment