चंडीगढ़। हरियाणा में ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों के लिए अब लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। हरियाणा पुलिस ने अब डिजिटल ट्रैफिक एनफोर्समेंट सिस्टम लागू कर दिया है, जिसके तहत बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के ही गाड़ियों का चालान कट रहा है। यह व्यवस्था खासतौर पर उन गाड़ियों को निशाने पर ले रही है, जिनके पास वैध PUC सर्टिफिकेट या इंश्योरेंस नहीं है।
कैसे काम करता है यह स्मार्ट सिस्टम?
हरियाणा पुलिस के इंटेगरेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की टीमें अब पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से वाहनों की निगरानी कर रही हैं। जैसे ही कोई गाड़ी कैमरे की निगरानी में आती है, सिस्टम रीयल टाइम में वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को क्रॉस-चेक करता है।
अगर PUC प्रमाणपत्र एक्सपायर्ड या मौजूद नहीं होता,
या फिर इंश्योरेंस वैध नहीं होता,
तो सिस्टम अपने आप ई-चालान जनरेट कर देता है और उसे सीधे वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या पते पर भेज दिया जाता है।
आंकड़े क्या कहते हैं?
हरियाणा पुलिस के अनुसार सिर्फ एक महीने में ही:
4,144 चालान ऐसे वाहनों पर काटे गए, जिनके पास PUC प्रमाणपत्र नहीं था।
वहीं 2,682 चालान बिना वैध इंश्योरेंस वाले वाहनों पर किए गए।
वाहन मालिकों के लिए चेतावनी
पुलिस ने साफ कहा है कि अब किसी भी कोने में छुपकर ट्रैफिक नियम तोड़ने की गुंजाइश नहीं है। वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि वे अपना PUC और इंश्योरेंस दस्तावेज समय पर अपडेट करवाएं, ताकि उन्हें भारी जुर्माने से न गुजरना पड़े।