Haryana Family ID : फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, नहीं किया ये काम तो कट जाएगा राशन!

On: September 17, 2025 10:51 AM
Follow Us:
Haryana Family ID

Haryana Family ID: हरियाणा में फैमिली आईडी (PPP) को लेकर बड़ी अपडेट आई है। अगर आपने अभी तक अपनी वार्षिक इनकम अपडेट नहीं की है, तो तुरंत कर लें, क्योंकि राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए तय किया है कि यदि इनकम अपडेट नहीं की गई तो परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी आपकी वार्षिक आय को ऑटोमेटिक 3 लाख रुपए मानकर दर्ज कर देगी।

विभाग की कार्रवाई शुरू

जानकारी के अनुसार, Haryana Family ID अथॉरिटी द्वारा ऐसे परिवार मुखियाओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजे जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी इनकम अपडेट नहीं की है। विभाग ने उन्हें 1 सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि में इनकम स्वयं डिक्लेयर करना जरूरी है।

क्यों जरूरी है इनकम अपडेट करना?

Haryana Family ID अपडेट करने की प्रक्रिया

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई

हाल ही में विभाग ने 3.28 लाख AAY और SBPL राशन कार्ड काटे थे। इनमें ऐसे परिवार शामिल थे जिनकी फैमिली आईडी में आय शून्य दर्ज थी और उन्होंने समय पर उसे सही नहीं करवाया।

क्रीड मैनेजर का बयान

झज्जर के क्रीड मैनेजर दीपक चौहान ने कहा कि जिनकी इनकम जीरो दिखाई दे रही है, उन्हें इनकम घोषित करना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो विभाग उनकी आय 1.80 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक दर्ज कर देगा।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now