सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana Firing News: करनाल की म्यूजिक कंपनी पर किसने की थी फायरिंग, गैंगस्टर की जिम्मेदारी से विवाद गहराया

On: November 4, 2025 7:24 AM
Follow Us:

Haryana Firing News: हरियाणा के करनाल स्थित अल्फा सिटी स्थित यूनिसिस इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस पर बुधवार को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।Haryana Firing News

गैंगस्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ लोग पैसे और ताकत घमंड में दूसरों को कुछ नहीं समझते और मेहनत का पैसा हड़प लेते हैं। पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।Haryana Firing News

जानिए क्यों चलाई गोली: पोस्ट के माध्यम से यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी ने गलत वादे करके एक वेब सीरीज रिलीज कर दी, लेकिन तय भुगतान नहीं किया गया। इसी विवाद के चलते म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर गोलियां चलवाई गईं। पोस्ट के आने के बाद पुलिस अब जांच में लगी हुई है।Haryana Firing News

इस सिंगर का नाम भी आया सामने: बता दे इसी मामले को लेकर मशहूर सिंगर बादशाह का नाम भी आ रहा है। म्यूजिक कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि गाने का काम पूरा होने और रिलीज के बाद भी उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया।Haryana Firing News

जबकि कंपनी का दावा है कि बादशाह और उनकी एजेंसी पर करीब 2.88 करोड़ रुपये की बकाया देनदारी है। वहीं बादशाह ने इस विवाद से खुद को अलग बताते हुए कहा है कि उनका किसी से कोई वित्तीय मतभेद नहीं है और नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है।

 

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment