Haryana Happy Card: हरियाणा में बंद होने के कगार पर ये योजना! 10 महीनों से नए कार्ड जारी नहीं, 5 लाख से ज़्यादा आवेदन लंबित

On: June 17, 2025 8:55 AM
Follow Us:
Haryana Happy Card

Haryana Happy Card: हरियाणा सरकार की अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Haryana Antyodaya Family Transport Scheme) के तहत जारी होने वाले हैप्पी कार्ड (Happy Card) के लिए लोगों को लंबे इंतज़ार का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में 15 अगस्त 2024 के बाद से एक भी नया कार्ड जारी नहीं हुआ है। इस अवधि में लगभग 5 लाख नए आवेदन जमा हो चुके हैं, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

योजना का उद्देश्य

हैप्पी कार्ड धारकों को हरियाणा रोडवेज बसों में प्रति वर्ष 1,000 किलोमीटर तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर अंत्योदय परिवारों पर आने वाला सफ़र का बोझ कम हो सके। योजना की साझीदार AU Small Finance Bank कार्ड का निर्माण करती है।

कहाँ अटका काम

  • ऑनलाइन आवेदन जारी: वेबसाइट पर आवेदन लेना जारी है, मगर कार्ड प्रिंट और वितरण नहीं हो रहे।

  • बैंक स्तर पर देरी: करनाल डिपो के जीएम कुलदीप सिंह के अनुसार कार्ड तैयार करने का दायित्व AU Small Finance Bank के पास है, मगर बैंक ने नई आपूर्ति की समय‑सीमा स्पष्ट नहीं की।

  • जिलावार स्थिति: करनाल में ही 80 हज़ार से अधिक आवेदन लंबित हैं। ऐसी ही स्थिति अन्य जिलों—रोहतक, हिसार, भिवानी, गुरुग्राम, मेवात आदि—में भी देखने को मिल रही है।

आवेदकों की परेशानी

कई आवेदकों का कहना है कि वे बार‑बार परिवहन कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल “प्रक्रिया जारी है” का जवाब मिलता है। लंबित आवेदनों से खासकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को रोज़ का अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ रहा है।

आगे की राह

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैंक से समन्वय कर कार्ड प्रिंटिंग दोबारा शुरू कराने की कोशिश जारी है, मगर कोई निश्चित समय‑सीमा तय नहीं की गई। विशेषज्ञों का सुझाव है कि विभाग कार्ड निर्माण प्रक्रिया के लिए वैकल्पिक व्यवस्था या अंतरिम डिजिटल पास लागू करे, ताकि लाभार्थियों को तत्काल राहत मिल सके।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now