सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana Metro News: हरियाणा को मिली नई मेट्रो लाइन की सौगात, अब इस रूट को मंजूरी, बनेंगे 21 स्टेशन

On: June 5, 2025 3:43 PM
Follow Us:
हरियाणा वालों के लिए आई बड़ी ख़ुशख़बरी Haryana Metro, Nathpur Metro Project, Narela Reithala Metro, Delhi Metro Extension, Haryana Infrastructure, DMRC News, Gurugram Metro, Haryana Red Line Expansion, मेट्रो

Haryana Metro: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रीठाला-नरेला-नाथपुर मेट्रो कॉरिडोर को सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना से दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। मेट्रो रूट रेड लाइन का विस्तार करते हुए नरेला, बवाना, रोहिणी, नाथपुर और हरियाणा के कई इलाकों को सीधे जोड़ा जाएगा।

6,230 करोड़ की लागत, 4 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

इस मेट्रो प्रोजेक्ट को 6,230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा और इसके निर्माण के लिए 4 साल की समयसीमा तय की गई है। परियोजना के तहत कुल 21 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जो पूरी तरह एलिवेटेड (ऊपर उठे हुए) होंगे। यह कॉरिडोर दिल्ली से निकलकर हरियाणा के नाथपुर तक पहुंचेगा।

हरियाणा के इन क्षेत्रों को होगा सीधा लाभ

इस कॉरिडोर के बन जाने से गुरुग्राम, बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ और आस-पास के इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। इससे इन क्षेत्रों के लाखों यात्रियों को दिल्ली तक सीधी और तेज़ यात्रा की सुविधा मिलेगी।

यात्रियों को मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं

  • बवाना इंडस्ट्रियल एरिया तक मेट्रो से केवल 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

  • रोहिणी के एडवेंचर आइलैंड और प्रमुख कैफे व रेस्टोरेंट्स तक यात्रियों को आसान और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।

  • दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश (गाजियाबाद) के यात्रियों को एकीकृत यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा।

शहीद स्थल से नाथपुर तक होगा सीधा सफर

यह कॉरिडोर गाजियाबाद के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से शुरू होकर नरेला होते हुए हरियाणा के नाथपुर तक पहुंचेगा, जिससे तीन राज्यों के बीच यात्रा और व्यापार दोनों को नई गति मिलेगी।

Tags: Haryana Metro, Nathpur Metro Project, Narela Reithala Metro, Delhi Metro Extension, Haryana Infrastructure, DMRC News, Gurugram Metro, Haryana Red Line Expansion

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment