धारूहेड़ा: दिल्ली–जयपुर हाईवे (NH 48 Dharuhera) पर जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है और इससे रोजाना हजारों वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे कंपनियों में आने-जाने वाले कर्मचारियों का समय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।Haryana News
बता दे कि पीक आवर्स के दौरान हालात और बिगड़ जाते हैं, क्योंकि भारी ट्रैफिक के बीच वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते हैं और लोगों को घंटों हाईवे पर फंसे रहना पड़ता है। बता दे यातायात व्यवस्था के लिए धारूहेड़ा पुलिस की ओर से धारूहेड़ा ओवरब्रिज व कापडीवास ओवरब्रिज पर दो सहायता बूथ स्थापित किए गए है। पिछले 15 से कापडीवास चैक पोस्ट के पास कोई कर्मचारी नहीं रहता है। ऐसे में वाहनो को जल्दी निकालने की होड में भंयकर जाम लग जाता है।Haryana News
कंपनी कर्मी व वाहन चालकों का कहना है कि हाईवे पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए तैनात पुलिसकर्मी अक्सर मौके से नदारद रहते हैं। कापड़ीवास जैसे व्यस्त पॉइंट्स पर ट्रैफिक नियंत्रण की सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन यहां ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति से अव्यवस्था बढ़ जाती है। राहगीरों का कहना है कि जाम की स्थिति बनने पर कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात सुधारने की पहल नहीं करता, जिससे समस्या और विकराल रूप ले लेती है।











