Haryana News: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलने शुरु होंगे 2100 रुपये महीने

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सरकार जल्द ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

लाडो लक्ष्मी योजना, हरियाणा

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सरकार जल्द ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने जा रही है। इसके तहत पात्र महिलाओं को ₹2100 मासिक सहायता दी जाएगी।

₹5000 करोड़ का बजट प्रावधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए पहले ही बजट में ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया था। अब दूसरे बजट से इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को मिलना शुरू होगा।

कुरुक्षेत्र कार्यक्रम में किया ऐलान

मुख्यमंत्री सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित ‘कुरुक्षेत्र-कश्यप तीर्थाटन–2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया था। इसी दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि इंडोनेशिया के बाली में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

  • आयोजन तिथि – 12 से 14 सितंबर 2025

  • अध्यक्षता – स्वामी ज्ञानानंद

  • प्रमुख कार्यक्रम – गीता यज्ञ, गीता का वैश्विक पाठ और 13 सितंबर को गरुड़ प्रतिमा का अनावरण।

चुनावी वादा हुआ पूरा

मिली जानकारी के अनुसार, 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को ₹2100 मासिक सहायता देने का वादा किया था। अब सरकार ने इस वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
यह योजना केवल गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं के लिए लागू होगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment