हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने राज्यवासियों को बेहतर यातायात सुविधा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 150 नई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं। इन बसों के आने से यात्रियों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि सफर भी अधिक आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल होगा।
इलेक्ट्रिक बसों से बदलेगी हरियाणा रोडवेज की तस्वीर
परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि सरकार का लक्ष्य लोगों को सुरक्षित, सस्ता और टिकाऊ यातायात मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि,
“देश और प्रदेश में लाखों लोग रोजाना रोडवेज बसों से सफर करते हैं, इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएं। हम धीरे-धीरे रोडवेज की तस्वीर बदल रहे हैं।”
मंत्री विज ने यह भी बताया कि नई बसें पूरी तरह वातानुकूलित होंगी, जिससे यात्रियों को गर्मी में सफर के दौरान राहत मिलेगी। साथ ही, यह पहल हरियाणा सरकार के ग्रीन मोबिलिटी मिशन को भी मजबूत करेगी।
पहले भी हो चुकी है बसों की खेप शामिल
गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज में पहले भी कई वोल्वो और इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा चुकी हैं। इन नई बसों की संख्या अब और बढ़ाई जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये बसें जल्द ही मुख्य मार्गों और व्यस्त रूटों पर चलाई जाएंगी।