सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

सिरसा में पश्चिमी विक्षोभ का असर: नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, किसानों की बढ़ी चिंता

On: October 7, 2025 6:51 AM
Follow Us:
सिरसा में पश्चिमी विक्षोभ का असर: नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, किसानों की बढ़ी चिंता

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। मध्यम बारिश और तेज हवाओं के कारण जिले के कई इलाकों में किसानों की परेशानियां बढ़ गईं। कई गांवों में फसलें पानी में डूब गईं, वहीं कुछ स्थानों पर नहरें टूटने से खेतों में भारी जलभराव हो गया।

डबवाली में अलीकां माइनर टूटी, 30 एकड़ फसलें बर्बाद

डबवाली उपमंडल के गांव अलीकां के पास सोमवार को अलीकां माइनर नंबर-6 टूट गई। जसविंदर के खेत के पास हुई इस टूटन से करीब 30 एकड़ में खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं।
किसानों ने बताया कि बारिश के बाद नहर में पानी का दबाव अचानक बढ़ गया, जिससे मिट्टी की दीवार कमजोर होकर टूट गई। सूचना मिलते ही नहरी विभाग की टीम और स्थानीय किसान मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल नहर का पानी डायवर्ट कर दिया गया है ताकि खेतों से पानी निकल सके।

ऐलनाबाद में शेरांवाली नहर भी टूटी

इसी तरह ऐलनाबाद क्षेत्र के उमेदपुरा और मेहनाखेड़ा गांवों के बीच शेरांवाली नहर के टूटने से सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं। कपास और धान की फसल पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।

किसानों की बढ़ी चिंता, मंगलवार तक बारिश का अलर्ट

किसानों का कहना है कि खेतों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर चुका है, जिससे फसलें सड़ने लगी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभके असर से मंगलवार तक रुक-रुककर बारिश जारी रह सकती है।
प्रशासन ने किसानों से सावधानी बरतने और जल निकासी की व्यवस्था करने की अपील की है।

 

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment