सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana Weather Update Today: कई जिलों में बारिश, 6 से 9 जून तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

On: June 5, 2025 7:14 AM
Follow Us:
Haryana Weather Update Today

Haryana Weather Update Today: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। बुधवार सुबह से ही हिसार, सिरसा, भिवानी और रोहतक सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 5 जून को झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।

कहां-कहां होगी बारिश?

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार,
आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
6 से 9 जून तक मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान हल्के बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं।
तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के आसार हैं।


मानसून कब देगा दस्तक?

मौसम विभाग के मुताबिक,
इस बार मानसून अपने तय समय पर हरियाणा में एंट्री करेगा।
28 जून से मानसून की शुरुआत होगी और
3 जुलाई तक पूरे राज्य में फैल जाएगा।


किन जिलों में आज बारिश की संभावना?

  • हिसार

  • भिवानी

  • सिरसा

  • रोहतक

  • झज्जर

  • जींद

  • फतेहाबाद

  • चरखी दादरी


सुझाव: किसान भाई फ़सल के कामों की योजना 6 जून के बाद बनाएं और बारिश के दौरान फसल कटाई, ढुलाई से बचें। Haryana Weather Update Today

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment