Hisar Airport से जयपुर फ्लाइट शुरू होने की तैयारी, अयोध्या फ्लाइट को किया जाएगा एक्सटेंड

हिसार। हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन Hisar Airport से जल्द ही जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी एलायंस एयर एविएशन जयपुर फ्लाइट को समर शेड्यूल ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Hisar Airport

हिसार। हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन Hisar Airport से जल्द ही जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी एलायंस एयर एविएशन जयपुर फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले सप्ताह इसके लिए DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) में आवेदन कर सकती है।

जैसे ही अनुमति मिलेगी, हिसार से जयपुर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके तहत हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिल्ली के रास्ते जयपुर तक बढ़ाया जाएगा। जयपुर रूट पर यात्रियों की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है, जबकि हिसार से दिल्ली फ्लाइट लगभग खाली जा रही है। इसी वजह से अब कंपनी जयपुर को इस रूट से जोड़ने जा रही है।

फ्लाइट रूट ऐसे रहेगा:
जयपुर → दिल्ली → हिसार → अयोध्या → वापसी भी यही रूट


हिसार से जयपुर की दूरी और समय

हिसार से जयपुर की सड़क मार्ग दूरी करीब 350 किलोमीटर है और कार से सफर करने में लगभग 5.5 घंटे लगते हैं। ट्रेन से यह सफर और भी लंबा हो जाता है। फ्लाइट शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 1.15 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

जयपुर के यात्री भी इसी फ्लाइट के जरिए अयोध्या तक सीधा सफर कर सकेंगे। हिसार-जयपुर रूट पर हजारों यात्री इलाज और बिजनेस कार्यों के लिए लगातार यात्रा करते हैं।


विंटर शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद भी शामिल

DGCA ने हाल ही में सभी एयरलाइंस के साथ विंटर शेड्यूल पर चर्चा की है। इसमें हिसार एयरपोर्ट से दो नए रूट—जम्मू और अहमदाबाद—को शामिल किया गया है। यदि एयरलाइन कंपनी के पास विमान उपलब्ध होते हैं, तो अक्टूबर में ही इन रूट्स पर फ्लाइट शुरू हो सकती है।


हिसार एयरपोर्ट का विस्तार और लाइसेंस

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी। इनमें से चंडीगढ़, अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं।

वहीं, एयरपोर्ट का मौजूदा लाइसेंस अक्टूबर तक के लिए मान्य है। हरियाणा सरकार ने पहले ही नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है ताकि फ्लाइट संचालन बाधित न हो।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment