सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

जासूसी केस में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, वकील का दावा- मिल जाएगी बेल

On: June 11, 2025 8:33 AM
Follow Us:
ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने दोबारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को ज्योति ने जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है। इसी बीच ज्योति का चीन टूर भी सोशल मीडिया पर विवादों में आ गया है।

[short-code1]

चीन में की गई हरकतों पर बवाल

करीब एक साल पहले चीन यात्रा पर गई ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल “Travel With Jo” पर कई वीडियो अपलोड किए थे। इन वीडियो में उसने:

  • खाने को बेस्वाद बताया,

  • लड़कियों की हाइट पर कमेंट किया,

  • सड़क पर खड़ी साइकिल बिना अनुमति चला दी,

  • और कार में बैठे एक कपल का वीडियो शूट कर लिया।

चीन के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे “पहले बहन की बात”, “हाय हाय घटना”, “चीन और विदेशी अवलोकन” आदि ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया है। कुछ यूज़र्स ने उसे “India’s high caste woman” कहकर व्यंग्य किए हैं और चीन सरकार से ज्योति को देश में बैन करने की मांगकी है।

पाकिस्तान में मिली तारीफ़

जहां चीन में ज्योति को आलोचना झेलनी पड़ रही है, वहीं पाकिस्तान में उसे समर्थन मिल रहा है। ISI से जुड़े यूट्यूबर नासिर ढिल्लों ने ज्योति का बचाव करते हुए कहा कि उसने पाकिस्तान जाकर सच दिखाया, इसीलिए उसे टारगेट किया जा रहा है। नासिर ने उनके साथ एक पॉडकास्ट भी किया था जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

जमानत याचिका पर सुनवाई आज

ज्योति ने अपने वकील कुमार मुकेश के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस याचिका पर हिसार पुलिस से जवाब मांगा है। वकील का दावा है कि ज्योति के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।

“ज्योति ने पाकिस्तान का वीजा लेकर यात्रा की थी और वहां बनाए वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाले। इसमें कुछ भी गोपनीय या गैरकानूनी नहीं है,” — वकील कुमार मुकेश

कैसे सामने आया जासूसी का मामला?

  • 6-7 मई की रात भारत की ओर से कथित “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं।

  • 8 मई को पंजाब के मालेरकोटला से गजाला खातून नामक महिला को ISI से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

  • पूछताछ में गजाला ने ISI एजेंट दानिश से जुड़ाव और उसके साथ दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में मुलाकात की बात कबूली।

  • दानिश से जुड़ी बातचीत और पैसे के लेनदेन की जांच के दौरान ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आया।

  • 15 मई को हिसार में छापेमारी, 2 दिन की पूछताछ और मोबाइल डेटा की जांच के बाद 17 मई को पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया।

अब तक की कार्रवाई:

  • 5 दिन की पुलिस रिमांड

  • फिर 4 दिन की रिमांड

  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत (पहली बार)

  • अब 23 जून तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

सिरसा

सिरसा में अनोखा मामला: परिवार को पसंद नहीं आई मंगेतर की जमीन-जायदाद तो रिश्ता तोड़ा, युवती उसी के संग हुई फरार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

हरियाणा

हरियाणा-राजस्थान समेत इन 6 राज्यों की हुई मौज! दिसंबर 2025 तक खुलेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानें रूट और स्टेटस

हरियाणा रोडवेज़, Haryana Roadways Time Table

कपाल मोचन मेला 2025: रोडवेज चलाएगा 100 से ज्यादा स्पेशल बसें, जानें किराया और पूरा प्लान

सिरसा

सिरसा में शर्मनाक वारदात: नहाते हुए का वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर महिला से करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार

सुजीत कलकल

सुजीत कलकल ने रचा इतिहास, U-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, हरियाणा में जश्न का माहौल

Leave a Comment