सोशल मीडिया पर अगर कर दी आपने ये गलती तो होगी सख़्त कार्रवाई, पुलिस की चेतावनी

On: November 17, 2025 5:26 PM
Follow Us:
सोशल मीडिया पर अगर कर दी आपने ये गलती तो होगी सख़्त कार्रवाई, पुलिस की चेतावनी

भिवानी: भिवानी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। यहां तक कि यदि प्रदर्शित हथियार लाइसेंसी भी है, तो उसे पुलिस तत्काल जब्त कर लेगी।

रिवासा से तीन युवक गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

एसपी सुमित कुमार ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि जिले के रिवासा गांव के तीन युवकों – विशांत, ओमबीर और योगेश से दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे और अब पुलिस इन हथियारों के सप्लायरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

तोशाम से भी दो आरोपी गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत तोशाम क्षेत्र से सोनू और विकास नामक दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, एक फिरौती के मामले में चुरू निवासी लक्ष्मण की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अब तक पूरे हरियाणा में लगभग 1000 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें भिवानी जिले के 23 आरोपी शामिल हैं।

“संगठित अपराधियों की हिम्मत नहीं बची”

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने दावा किया कि पुलिस की सख्त कार्रवाई के कारण अब संगठित अपराधियों की हरियाणा में घुसने की हिम्मत नहीं बची है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब नशे और हथियारों की सप्लाई चेन तक पहुंचकर पूरे नेटवर्क को तोड़ने पर काम कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य जिले से अपराधिक तत्वों का सफाया करना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now