हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर कथित तौर पर प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने सफीदों थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के संबंध सहानपुर गांव के युवक सागर से थे। उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी। 3 जून की दोपहर करीब ढाई बजे उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई और अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले पिता पर
महिला के पीछे उसके दो छोटे बच्चे भी छूट गए हैं, जिनकी देखभाल अब उनके पिता अकेले कर रहे हैं। पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हरसंभव जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस जांच में जुटी, संभावित ठिकानों पर दबिश
सफीदों थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस सागर के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। फिलहाल महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है।