Lado Laxmi Yojana Registration: हरियाणा सरकार 25 सितंबर को महिलाओं के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है। पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐप लॉन्च करेंगे। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता डीबीटी (DBT) सिस्टम के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
योजना की लॉन्चिंग को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID), समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, रेवेन्यू विभाग को आदेश दिए गए हैं कि निवास प्रमाण पत्र के सभी ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा उसी दिन किया जाए जिस दिन आवेदन प्राप्त हों। यह प्रक्रिया 24 सितंबर तक बिना रुके जारी रहेगी।
अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि योजना की लॉन्चिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) और सुधीर राजपाल (स्वास्थ्य) लगातार जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
Lado Laxmi Yojana Registration
इस योजना में आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है। किसी भी पात्र महिला को इसके लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। अगर कोई शुल्क मांगता है तो संबंधित थाने में शिकायत की जा सकती है। योजना का लाभ पाने के लिए महिला की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए, वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और महिला या उसका पति पिछले 15 वर्षों से हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
इस योजना का ट्रायल पहले ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है और अब 25 सितंबर से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। Lado Laxmi Yojana Registration












