Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड की विजेताएं घोषित

Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के स्टेट फिनाले में दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से तीन युवा महिलाओं को विजेता घोषित किया गया है। यह भव्य आयोजन नई ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Miss Universe India 2025

Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के स्टेट फिनाले में दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से तीन युवा महिलाओं को विजेता घोषित किया गया है। यह भव्य आयोजन नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित ‘द ग्रैंड होटल’ में संपन्न हुआ।


दिल्ली से स्मिति छाबड़ा बनीं Miss Universe India 2025

दिल्ली की श्रेणी में स्मिति छाबड़ा ने पहला स्थान प्राप्त किया। अवनी गुप्ता को फर्स्ट रनर-अप और तविषी मैगन को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया।


हरियाणा की विजेता बनीं आमिषी कौशिक

हरियाणा की प्रतियोगिता में आमिषी कौशिक ने ताज अपने नाम किया। संजना सूद और यशिका गोयल क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं।


उत्तराखंड से राधिका सिंघल को मिला ताज

उत्तराखंड की प्रतियोगिता में राधिका सिंघल विजेता बनीं। उनके बाद हिमांशी सिंह फर्स्ट रनर-अप और अदिति पांडे सेकंड रनर-अप रहीं।


अब नेशनल फिनाले में करेंगी प्रतिभाग

तीनों विजेताएं अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के राष्ट्रीय फिनाले में भाग लेंगी, जहां वे देशभर की अन्य प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करेंगी।


जूरी में रहे कई चर्चित चेहरे

इस इवेंट की जूरी में शामिल थे:

  • कार्तिक्य अरोड़ा, ग्रुप एडिटर-इन-चीफ, प्रिस्टिन मैगज़ीन

  • डॉ. रीटा गंगवानी, पेजेंट कोच

  • समंत चौहान, फैशन डिजाइनर

  • माननारा चोपड़ा, अभिनेत्री

  • श्वेता शारदा, मिस यूनिवर्स इंडिया 2023


सुंदरता से अधिक है यह मंच

आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन केवल शारीरिक सुंदरता के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी वॉक, पोइज़, संवाद कौशल, बौद्धिक क्षमता, और मंच पर प्रभाव के आधार पर किया गया। इस मंच का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास और बहुआयामी व्यक्तित्व को सामने लाना है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment