हरियाणा में बसने जा रहा है नया फरीदाबाद, 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन पर बनेंगे 12 सेक्टर और इंडस्ट्रियल टाउनशिप

Haryana News। हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) अब फरीदाबाद और पलवल के बीच एक ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

हरियाणा में बसने जा रहा है नया फरीदाबाद

Haryana News। हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) अब फरीदाबाद और पलवल के बीच एक नया शहर बसाने जा रहे हैं। मास्टर प्लान 2031 के तहत 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन पर 12 नए सेक्टर और एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी।

न्यू फरीदाबाद का हिस्सा होंगे 12 नए सेक्टर

जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 94A, 96, 96A, 97A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 बनाए जाएंगे। इनमें से सेक्टर 100 को कमर्शियल सेक्टर के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि सेक्टर 96A और 97A में पब्लिक यूटिलिटी स्पेस होंगे, जहां स्कूल, अस्पताल और सरकारी दफ्तर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भी विकास

सबसे खास बात यह है कि पहली बार HSVP यहां न केवल रेजिडेंशियल सेक्टर्स बल्कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बनाएगा। इसके लिए 18 गांवों में से 9 गांवों की करीब 9000 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस टाउनशिप से रोजगार और इंडस्ट्रियल ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

किन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

न्यू फरीदाबाद में शामिल होने वाले गांव हैं –
सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना, जाजरू, खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा और तिगांव।

किसानों को मिलेगा मुआवजा

इस जमीन के अधिग्रहण के लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं और सरकार ने उन्हें बेहतरीन मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। जमीन शहर में तब्दील होने के बाद इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाएगी, जिससे किसानों को दीर्घकालिक फायदा होगा।

एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नया शहर

न्यू फरीदाबाद की लोकेशन इसे और भी खास बनाती है। यहां से एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्शन होगा, जिससे यह क्षेत्र रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल हब के रूप में तेजी से विकसित होगा।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment