राजस्थान से रेवाड़ी पहुंची रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का किया स्वागत, महेंद्रगढ के लिए हुई रवाना

On: November 2, 2025 10:01 AM
Follow Us:

राजस्थान से शुरू हुई रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर स्वागत किया गया। वीरता की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

बता दे इसकी शुरुआत हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित गांव बिरनवास, जिला अलवर से हुई, जहां हरियाणा यादव महासभा के पदाधिकारियों ने राजस्थान यादव महासभा से यह शहादत माटी कलश ग्रहण किया। कार्यक्रम में दोनों राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिलकर रेजांगला शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वीरता की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

रेवाड़ी पहुंचने पर रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कलश यात्रा शहर के सर्कुलर रोड की परिक्रमा करते हुए महेंद्रगढ़ की दिशा में रवाना हुई। राजस्थान की ओर से युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक मदन यादव तथा अलवर जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कलश सौंपा।

हरियाणा की ओर से राष्ट्रीय महिला कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संयोजक रमेश राव पायलट, मुख्य महासचिव बलवान फौजी, युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन यादव, मिशन अहीर रेजिमेंट प्रदेश संयोजक सूबेदार मनजीत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष टिंकू यादव, पार्षद दिनेश यादव और भूपेंद्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now