Rewari News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा के निर्देशन में खण्ड स्तरीय KBC प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने ज्ञान व तर्क क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पीएमश्री स्कूल बिठवाना की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।Rewari News
वहीं राजकीय आदर्श संस्कृति स्कूल बीकानेर और हाँसाका की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में पीएमश्री कन्या स्कूल रेवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा की टीम चौथे स्थान पर रही। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका पायल, पूजा, सुमित्रा और जितेन्द्र यादव ने निभाई, जिन्होंने प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया।Rewari News
अंत में प्राचार्या डॉ. नम्रता सचदेवा ने विजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने निर्णायक मंडल और आयोजन टीम का भी आभार व्यक्त किया।Rewari News










