हरियाणा के 4 गांवों के लिए शुरू हुई 56 साल बाद रोडवेज बस सेवा, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया स्वागत

On: November 17, 2025 2:32 PM
Follow Us:
हरियाणा रोडवेज, Haryana Roadways Time Table, हरियाणा रोडवेज

महेंद्रगढ़: हरियाणा परिवहन विभाग ने नारनौल रोडवेज डिपो से देवास, चितलांग, मेघनवास, बुचौली होते हुए महेंद्रगढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी है। इससे इन चारों गांवों के हजारों निवासियों को 1966 के बाद पहली बार सीधी बस सेवा मिलनी शुरू हो गई है। बस सेवा के शुभारंभ पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

56 साल बाद मिली सीधी कनेक्टिविटी

यह बस सेवा नारनौल क्षेत्र के चार गांवों – देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली के लिए एक ऐतिहासिक घटना है। स्थानीय लोगों के अनुसार, 1966 में हरियाणा के गठन के बाद से इन गांवों में कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इस रूट पर बस सेवा शुरू होने से हजारों लोगों की यात्रा सुगम हो गई है, जिन्हें पहले ऑटो या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था।

यह रहेगा बस का शेड्यूल

यह सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी, जिससे ग्रामीणों को महेंद्रगढ़ और नारनौल के बीच आवागमन में काफी सुविधा होगी।

विधायक की मेहनत रंग लाई

इस बस सेवा को शुरू करवाने का श्रेय स्थानीय बीजेपी विधायक कंवर सिंह यादव को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक रामबिलास शर्मा शिक्षा और परिवहन मंत्री रहने के बावजूद अपनी ससुराल गांव देवास के लिए बस सेवा शुरू नहीं करा पाए थे। इसी तरह पूर्व विधायक व संसदीय सचिव राव दानसिंह भी इस दिशा में सफल नहीं हो पाए थे।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

बस सेवा के शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने पर ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इससे न केवल स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, बल्कि कामकाज के सिलसिले में शहर आने-जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now