सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Sapna Choudhary Viral Video: तेरी लत लग जागी पर सपना चौधरी के ठुमकों ने मचाया बवाल, देखें डांस वीडियो

On: May 24, 2025 2:36 AM
Follow Us:
Sapna Choudhary Viral Video

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर उनके जोरदार ठुमकों ने फैंस को दीवाना बना दिया है। वीडियो में सपना का आत्मविश्वास, एक्सप्रेशन और स्टेज प्रजेंस देखने लायक है। दर्शकों की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा है और हर कोई उनके डांस पर झूम रहा है।

[short-code1]

आंखों से किया जादू, फैंस हुए दीवाने

वीडियो में सपना चौधरी आंखों के इशारों से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। उनका स्लो मोशन डांस स्टेप और दमदार ठुमके फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। भीड़ में मौजूद बुजुर्ग भी उनके डांस को देखकर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। सपना की लोकप्रियता इस बात से भी झलकती है कि हर नया वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाता है। उनके चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।


गांव से बॉलीवुड तक का सफर

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के छोटे से मंच से की थी। शुरुआत में उन्होंने रागनियों और लोकगीतों पर परफॉर्म किया। धीरे-धीरे उनकी पहचान बढ़ी और वह हरियाणा की शान बन गईं। सपना की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में बुलाया गया। इसके बाद सपना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी डांस और अभिनय का जलवा बिखेरा।


सपना चौधरी का यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि वह केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी हैं। उनके हर मूव पर फैंस की नजर रहती है और हर नई परफॉर्मेंस चर्चा का विषय बन जाती है।

आप भी देखें धमाकेदार वीडियो

 

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment