हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी, 7 लाख से अधिक महिलाओं को मिला लाभ, ऐसे करें चेक

On: December 3, 2025 1:03 PM
Follow Us:
लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी। इस बार सरकार ने 7,01,965 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 2,100 रुपये की राशि ट्रांसफर की है।

किस्त जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब योजना की राशि हर महीने नहीं, बल्कि हर 3 महीने में महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी।


सितंबर में लॉन्च हुई थी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत सितंबर 2025 में की गई थी। इसके बाद 1 नवंबर 2025 को हरियाणा दिवस के मौके पर पहली किस्त जारी हुई थी। योजना के तहत महिलाओं को नियमित वित्तीय सहायता दी जा रही है।


अब तक कितनी महिलाओं ने आवेदन किया

सरकार की ओर से लॉन्च किए गए लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप पर भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। आंकड़ों के अनुसार:

श्रेणीसंख्या
कुल आवेदन9,00,552
पात्र महिलाएं7,01,965
आधार KYC पूरा करने वाली महिलाएं5,58,346
वेरिफिकेशन लंबित1,43,619

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हुआ था ऐप लॉन्च

लाडो लक्ष्मी ऐप का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 109वें जन्मदिवस पर किया गया था। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर पात्र महिला इस योजना से जुड़ सके और आर्थिक रूप से सशक्त बन सके।


आगे क्या

सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन महिलाओं के आवेदन या वेरिफिकेशन लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर भुगतान सूची में शामिल किया जाए। आप ज़्यादा जानकारी के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप जा कर चेक कर संकेत हैं।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now