Sirsa News Today: सिरसा जिले की बिज्जूवाली बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) में शुक्रवार को प्रधान और उपप्रधान पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। पीठासीन अधिकारी और सहकारी समितियां डबवाली के निरीक्षकों की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई।
तीन दावेदारों में हुआ मुकाबला, दया राम बने प्रधान
प्रधान पद के लिए सुमन, दया राम और मदन लाल के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में सुमन और दया राम को 4-4 वोट मिले, जबकि मदन लाल को 2 वोट मिले। बराबरी की स्थिति में कोऑपरेटिव बैंक अधिकारी ने दयाराम के पक्ष में वोट डाला, जिससे वह कुल 5 वोट पाकर प्रधान निर्वाचितहुए।
उपप्रधान पद पर किशोर को मिली जीत
उपप्रधान पद के लिए किशोर और जय नारायण के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इसमें किशोर ने 6 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि जय नारायण को 4 वोट मिले। इस तरह किशोर उपप्रधान निर्वाचित हुए।
कमेटी के सदस्य रहे मौजूद
चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्य साहब राम, सुमन देवी, जय नारायण, नंद लाल, किशोर, सीता राम, समो देवी, दया राम, मदन लाल और लीला कृष्ण मौजूद रहे।
पहले नहीं हो पाया था चुनाव
यह चुनाव सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी डबवाली के नोटिस के आधार पर 29 अगस्त को कराया गया। 22 अगस्त को चुनाव होना था, लेकिन उस दिन कोरम पूरा नहीं हो सका था, जिसके बाद नई तारीख तय की गई।
गोरीवाला पैक्स में निर्विरोध चुने गए सदस्य
गौरतलब है कि इससे पहले गोरीवाला बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में 1 जुलाई को चुनाव हुआ था, जिसमें बिना वोट डाले ही सदस्यों को निर्विरोध चुना गया।