सिरसा । जिले में दो अलग-अलग मामलों में एक कॉलेज छात्रा और एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। दोनों ही अपने घर से बिना बताए निकली थीं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कॉलेज गई छात्रा घर नहीं लौटी
पहला मामला रानियां क्षेत्र का है। शिकायत के अनुसार, युवक ने बताया कि उसकी बहन राजकीय महिला कॉलेज सिरसा में पढ़ाई करती है। 6 अक्टूबर की सुबह वह रोज की तरह 8 बजे कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।
परिजनों ने जब कॉलेज में पता किया तो उसकी सहेलियों ने बताया कि वह दोपहर बाद कॉलेज से घर के लिए निकल गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। इसके बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
विवाहिता अचानक हुई लापता
दूसरा मामला जिले के ही एक गांव का है। एक युवक ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर को वह काम के सिलसिले में सिरसा आया हुआ था। रात करीब 10 बजे जब वह घर लौटा तो उसकी 25 वर्षीय पत्नी घर से गायब थी। परिजनों ने आसपास व पड़ोस में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। युवक को शक है कि किसी ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस मामले में भी पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल बंद, परिवारों की बढ़ी चिंता
दोनों ही लापता महिलाओं के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने कहा है कि दोनों की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, परिवार के सदस्य लगातार थानों के चक्कर लगा रहे हैं और जल्द से जल्द अपनों का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं।











