सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

सिरसा बिजली निगम को मिला नया एसई, कुलदीप अत्री को प्रमोशन के बाद दी गई जिम्मेदारी, राजेंद्र सबरवाल बने चीफ इंजीनियर

On: June 18, 2025 8:24 AM
Follow Us:
सिरसा बिजली निगम को मिला नया एसई, कुलदीप अत्री को प्रमोशन के बाद दी गई जिम्मेदारी, राजेंद्र सबरवाल बने चीफ इंजीनियर

सिरसा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHVBN) के सिरसा ऑपरेशन सर्कल को नया सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (SE) मिल गया है। अब कुलदीप अत्री सिरसा सर्कल के नए एसई होंगे। इससे पहले इस पद पर कार्यरत राजेंद्र सबरवाल को प्रमोशन देकर चीफ इंजीनियर बनाया गया है और अब वे हिसार स्थित DHVBN मुख्यालय में सेवाएं देंगे।


कुलदीप अत्री को प्रमोशन के साथ सिरसा की जिम्मेदारी

DHVBN हिसार में बतौर XEN कार्यरत कुलदीप अत्री को अब प्रमोशन के बाद सिरसा का एसई नियुक्त किया गया है। हालांकि वे अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही पदभार संभालेंगे।


राजेंद्र सबरवाल का प्रमोशन, हिसार ट्रांसफर

राजेंद्र सबरवाल, जो अब तक सिरसा में एसई के पद पर कार्यरत थे, उन्हें प्रमोशन के साथ चीफ इंजीनियर बनाया गया है और उनका ट्रांसफर हिसार किया गया है। वे अब DHVBN हिसार में अपने नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।


अन्य इंजीनियरों के भी ट्रांसफर और प्रमोशन

DHVBN द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, चीफ इंजीनियर कृष्ण स्वरूप, अतुल पसरिजा और विनोद कुमार अग्रवाल का भी प्रमोशन के साथ ट्रांसफर किया गया है। विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में व्यापक बदलाव किए हैं।


SDO स्तर पर भी हुए तबादले

इसके अलावा DHVBN ने कुछ सब डिवीजनों में SDO स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। कुछ पदों पर अभी नए SDO की तैनाती नहीं हो सकी है, ऐसे में संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


प्रशासनिक फेरबदल से सिस्टम में नई गति की उम्मीद

इन तबादलों और प्रमोशनों से DHVBN में प्रशासनिक पुनर्गठन के संकेत मिले हैं। विभाग को उम्मीद है कि इससे कार्यप्रणाली और उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं में सुधार होगा।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment