सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

महाराजा शूर सैनी जयंती पर 16 नवंबर को नारनौल में होगा राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि

On: November 5, 2025 1:34 PM
Follow Us:

महाराजा शूर सैनी जयंती के अवसर पर 16 नवंबर को नारनौल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन सैनी की अध्यक्षता में रेवाड़ी सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि समारोह के सफल संचालन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी, जो जिले के सभी सैनी बंधुओं को व्यक्तिगत निमंत्रण देकर कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगी।

साथ ही समारोह स्थल पर व्यवस्था, आवभगत और यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारियां भी विभिन्न समितियों को सौंपी जाएंगी।

 

सैनी हरियाणा सभा के प्रधान धर्म चौधरी ने बताया कि 16 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ऐतिहासिक झांकी और समाजसेवा से जुड़े सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सैनी हरियाणा सभा के प्रधान धर्म चौधरी ने बताया कि 16 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ऐतिहासिक झांकी और समाजसेवा से जुड़े सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

सैनी सभा के पूर्व प्रधान रोशन लाल सैनी ने कहा कि यह पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है कि महाराजा शूर सैनी जयंती का राज्य स्तरीय आयोजन दक्षिण हरियाणा की धरती पर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक गौरव को नई पहचान मिलेगी।

आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि यह समारोह ऐतिहासिक स्तर पर आयोजित होगा और इसमें प्रदेशभर से समाज के हजारों लोग शामिल होंगे। न्यौता को लेकर सैनी समाज की ओर से पूरे हरियाणा में लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक एवं सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन मुकेश गोकल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में समाज को नई पहचान मिली है और अब समाज का कर्तव्य है कि 16 नवंबर को नारनौल में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर न केवल अपने नेता का सम्मान बढ़ाए, बल्कि समाज के गौरव महाराजा शूर सैनी की विरासत को भी सलाम करे

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment