डबवाली के गांव सुखेरा खेड़ा में 6 दिसंबर को होने वाली थी शादी, 22 साल का युवक लापता, नहर किनारे मिले चप्पल-मोबाइल

On: November 23, 2025 5:05 PM
Follow Us:
डबवाली

सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव सुखेरा खेड़ा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 6 दिसंबर को शादी करने वाला 22 वर्षीय युवक विनोद तालनिया रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। रविवार सुबह राजस्थान कैनाल नहर के किनारे उसकी चप्पल, कोट और मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। युवक ने लापता होने से पहले सोशल मीडिया पर “मां तू हार गई, दुनिया जीत गई” जैसी दर्दनाक पोस्ट लिखी थी, जिसने परिवार की चिंता और बढ़ा दी है।

शादी समारोह से लौटने के बाद हुआ लापता

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, विनोद शनिवार रात गांव में एक शादी समारोह में गया हुआ था। रात करीब 1 बजे उसने अपनी होने वाली पत्नी को मैसेज करके बात करने की इच्छा जताई। जब उसकी साली ने जवाब दिया कि उसके पिता और बहन सो रहे हैं, तो विनोद ने लिखा — “अब तो शादी पर ही मिलेंगे।” सुबह करीब 5:15 बजे जब उसकी मां घर लौपटी तो बेटा घर पर नहीं मिला, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई।

सोशल मीडिया पोस्ट और नहर किनारे मिला सामान बना रहस्य

इस घटना ने तब और गहरा रहस्यमय मोड़ ले लिया, जब विनोद के फेसबुक अकाउंट पर रात में ही एक शायराना पोस्ट सामने आई, जिसमें लिखा था: “मां तू हार गई, दुनिया जीत गई।” सुबह जब लोग उसकी तलाश में जुटे, तो राजस्थान कैनाल के किनारे एक ग्रामीण को उसका मोबाइल फोन, कोट और चप्पलें पड़ी मिलीं। मोबाइल चेक करने पर पुष्टि हो गई कि यह सामान विनोद का ही है।

पहली बार पी थी शराब, गोताखोर कर रहे हैं तलाश

परिजनों ने पुलिस को बताया कि विनोद ने शादी समारोह में पहली बार शराब पी थी और वह आमतौर पर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता था। परिवार का अनुमान है कि शराब के असर में वह मानसिक रूप से असंतुलित हो गया होगा। रविवार को गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों और परिजनों ने नहर में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस ने शुरू की जांच, गांव में मातम का माहौल

चौटाला चौकी प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस युवक के मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड के आधार वैज्ञानिक जांच कर रही है। विनोद दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और उसकी आगामी शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम जैसा माहौल है। पुलिस और परिवार दोनों की ओर से युवक की तलाश जारी है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now