हरियाणा में इस रेल मार्ग पर आज 7.5 घंटे का मेगा ब्लॉक, 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को पड़ सकता है भटकना

On: November 19, 2025 12:41 PM
Follow Us:
फतेहाबाद, हरियाणा, गुरु तेग बहादुर, खाटू श्याम

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में आज (20 नवंबर 2025) दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर एक बड़ा मेगा ब्लॉक लगाया गया है। यह ब्लॉक सुबह 10:15 बजे से शाम 5:45 बजे तक, यानी कुल साढ़े सात घंटे तक रहेगा। इस दौरान इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप रहेगा और 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

बराही-सांखौल फाटक भी बंद

ब्लॉक का कारण शकूर बस्ती-भटिंडा रेल लाइन पर बराही-सांखौल फाटक के पास ड्रेन के पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखने का कार्य है। इसी कारण बराही-सांखौल रेलवे फाटक को भी 20 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे आसपास के गांवों के लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

इन ट्रेनों पर असर

ब्लॉक के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी:

कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव

कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है:

  • 14732 किसान एक्सप्रेस और 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस केवल रोहतक तक चलेंगी, दिल्ली नहीं जाएंगी।

  • 14731 किसान एक्सप्रेस और 12481 इंटरसिटी एक्सप्रेस रोहतक से ही शुरू होंगी।

  • 16032 अंडमान एक्सप्रेस गोहाना-सोनीपत के रास्ते नई दिल्ली जाएगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें और अन्य वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now