हरियाणा में 3 बड़े स्कूलों को उड़ाने की धमकी, बच्चों को बाहर निकाला जा रहा, पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंची

On: January 28, 2026 8:52 AM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा के गुरुग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के तीन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें डीएलएफ फेज-1 स्थित कुंसकपालन स्कूल, सेक्टर-53 का लैंसर्स इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर-64 स्थित हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल शामिल हैं।

धमकी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत संबंधित स्कूल परिसरों में पहुंच गईं और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। स्कूल परिसरों को खाली कराकर छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर जांच में जुटी हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीनों स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी रखी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से और किस उद्देश्य से भेजा गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे मामले पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है और जांच जारी है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now