सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Weather Update Today 14 May: दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में लू का कहर शुरू, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

On: May 14, 2025 1:20 AM
Follow Us:
Weather Update Today 14 May: दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में लू का कहर शुरू, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, aaj ka mausam हरियाणा

Weather Update Today 14 May:  देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कुछ दिनों की हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के बाद अब उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप शुरू हो चुका है। खासकर दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और झारखंड में अगले तीन दिनों तक तापमान 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान है। वहीं, पहाड़ी राज्यों और बिहार के कुछ जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं, 14 मई का ताज़ा मौसम अपडेट।

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather Update)

राजधानी दिल्ली और नोएडा में 13 से 19 मई तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन लू और उमस से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। IMD के मुताबिक 16 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, लेकिन उससे पहले दो दिन तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

उत्तर प्रदेश में लू का कहर

यूपी के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर और बस्ती जैसे जिलों में लू चलने की आशंका है। अगले तीन दिन इन इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीटवेव की स्थिति बन सकती है।

हरियाणा-झारखंड का मौसम

हरियाणा में मौसम विभाग ने तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कल से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं झारखंड में आज से लू चलने के आसार हैं और 16 मई तक यही स्थिति बनी रह सकती है। इसके बाद तापमान में और वृद्धि हो सकती है।

बिहार में बारिश की संभावना

बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल समेत पांच जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 15 मई तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है। इससे राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, पटना का अधिकतम तापमान फिलहाल 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है।

उत्तराखंड में राहतभरा मौसम

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मौसम अब भी सुहावना बना हुआ है। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ों में ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिल रही है।


देश के अधिकांश मैदानी इलाकों में अब भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि उत्तराखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिल सकती है। अगर आप इन प्रभावित इलाकों में हैं, तो मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सावधानी बरतें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment