सिरसा में आज इनेलो का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन, कर्ण चौटाला देंगे युवाओं को दिशा

On: January 27, 2026 10:09 AM
Follow Us:
सिरसा में आज इनेलो का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन, कर्ण चौटाला देंगे युवाओं को दिशा

हरियाणा के सिरसा में आज मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन डबवाली रोड स्थित इनेलो पार्टी कार्यालय में दोपहर एक बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो के प्रदेश संयोजक अरविंद गोस्वामी करेंगे, जबकि युवा इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन के दौरान कर्ण चौटाला युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें संगठन से जुड़ने के साथ-साथ भविष्य की राजनीति और सामाजिक भूमिका को लेकर मार्गदर्शन देंगे। इनेलो नेताओं के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें संगठनात्मक रूप से मजबूत करना है। सम्मेलन में पार्टी से जुड़े सक्रिय युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा, ताकि उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इनेलो ने इस सम्मेलन के जरिए एक बार फिर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में युवाओं को रोजगार न मिलना उनके साथ सीधा अन्याय है। इनेलो का दावा है कि सत्ता में आने के बाद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी। नेताओं का कहना है कि रोजगार के अभाव में युवा मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और सरकार इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रही है।

इनेलो नेताओं ने यह भी कहा कि पार्टी शुरू से ही युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी युवाओं के मुद्दों को लेकर सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा। सिरसा का यह युवा सम्मेलन संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सम्मेलन के बाद कर्ण चौटाला मीडिया से भी रूबरू होंगे और मौजूदा राजनीतिक हालात व युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

इस कार्यक्रम से जुड़ी अन्य अहम जानकारियों और बयानों को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

अभय चौटाला, अभय सिंह चौटाला

एसवाईएल मुद्दे पर बीजेपी–आप मिली हुई हैं, जनता को गुमराह किया जा रहा: अभय सिंह चौटाला

jjp

JJP संगठन विस्तार: एससी सेल में 84 हलका अध्यक्ष नियुक्त, अजय चौटाला–दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सूची जारी

Nayab Saini 56th Birthday

Nayab Saini 56th Birthday: साधारण परिवार से मुख्यमंत्री तक, नायब सिंह सैनी का संघर्ष, संगठन और सत्ता तक का सफर

Haryana Nikay Chunav 2026

Haryana Nikay Chunav 2026: हरियाणा BJP ने नगर निकाय चुनावों के लिए प्रभारियों की सूची जारी की, कई मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी

हरियाणा की राजनीति में हलचल: 7 साल बाद मनीष ग्रोवर का बड़ा खुलासा, INLD की रणनीति से BJP की जीत का दावा

हरियाणा की राजनीति में हलचल: 7 साल बाद मनीष ग्रोवर का बड़ा खुलासा, INLD की रणनीति से BJP की जीत का दावा

हरियाणा

हरियाणा में राशन कार्ड कटने वाले परिवारों की संख्या लाखों में, अभय चौटाला ने सैनी सरकार को ऐसे घेरा