COVID-19 Alert : देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी देखने को मिल रही है। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में 3 नए कोविड केस सामने आए हैं। इससे पहले तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में भी नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
हरियाणा: गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड के 3 नए केस
➡ गुरुग्राम में दो लोग संक्रमित मिले हैं –
एक 31 वर्षीय महिला जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी
एक 62 वर्षीय पुरुष
➡ फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र सेहतपुर का एक 28 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जिसने सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में जांच करवाई थी।
तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है।
कौन सा वैरिएंट है जिम्मेदार?
इस बार कोविड संक्रमण के पीछे ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट्स JN1, LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वैरिएंट पहले की तुलना में तेजी से फैलने वाला और लक्षणों में बदलाव लाने वाला माना जा रहा है।
सरकारी एडवाइजरी: फिर लौटा मास्क, जारी हुई नई गाइडलाइन
➡ स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मामलों को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है:
मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है
सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर का उपयोग करें
भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह
देशभर का कोरोना अपडेट (COVID-19 Cases in India)
तमिलनाडु: 12 नए केस
पुडुचेरी: 12 केस
कर्नाटक: 16 एक्टिव केस
गुजरात (अहमदाबाद): 7 केस
➡ देश में इस समय कुल 257 से अधिक सक्रिय कोविड मामले हैं।
लक्षणों को नजरअंदाज न करें:
डॉक्टरों के अनुसार, अगर ये लक्षण हों तो तुरंत जांच करवाएं –
4-5 दिन तक लगातार बुखार
गले में खराश, खांसी
सांस लेने में तकलीफ
शरीर में दर्द, थकान
ऑक्सीजन स्तर में गिरावट
हालांकि संख्या कम है, लेकिन कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लक्षण दिखते ही जांच जरूर करवाएं।