सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana CET 2025: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय न करें ये 6 गलतियां, वरना निरस्त हो सकता है आवेदन

On: May 31, 2025 8:59 AM
Follow Us:
Haryana CET 2025

Haryana CET 2025: अगर आप हरियाणा CET 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय की गई कुछ आम गलतियों के कारण उनका आवेदन रद्द (कैंसिल)किया जा सकता है।

[short-code1]

बार-बार चेतावनी के बावजूद कर रहे हैं अभ्यर्थी ये गलतियां

आयोग के संज्ञान में आया है कि बहुत से उम्मीदवार फॉर्म भरते समय लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे उनका आवेदन प्रक्रिया में ही अटक सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


फॉर्म भरते समय इन 6 गलतियों से बचें:

फोटो की जगह सिग्नेचर अपलोड न करें
कई अभ्यर्थी फोटो की जगह अपने हस्ताक्षर की छवि अपलोड कर रहे हैं। यह एक गंभीर त्रुटि है।

सिग्नेचर की जगह फोटो न अपलोड करें
दोनों सेक्शन (फोटो और सिग्नेचर) के लिए अलग-अलग और सही फाइल अपलोड करना अनिवार्य है।

धुंधली फोटो अपलोड न करें
धुंधली, पिक्सेलेटेड या अस्पष्ट फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी।

साइड पोज वाली सेल्फी न लगाएं
पासपोर्ट साइज, फ्रंट फेसिंग (सामने से खिंची गई) फोटो ही मान्य होगी।

A4 शीट पर फोटो लगाकर पूरी शीट की फोटो न अपलोड करें
कई उम्मीदवार A4 पेपर पर फोटो चिपकाकर उसकी तस्वीर खींचकर अपलोड कर रहे हैं, जिससे इमेज बहुत छोटी और अस्पष्ट हो जाती है।

कैटेगरी सेक्शन में आधार कार्ड अपलोड न करें
आरक्षण या कैटेगरी का प्रूफ देने के लिए मान्य प्रमाण-पत्र अपलोड करें, न कि आधार कार्ड।


क्या होगा अगर गलती हो गई?

यदि उपरोक्त में से कोई भी गलती आपके आवेदन में पाई गई तो आपका रजिस्ट्रेशन बिना सूचना के रद्द किया जा सकता है। इसलिए आवेदन करते समय एक-एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें और डॉक्युमेंट्स की जांच करके ही अपलोड करें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment