सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana CET 2025: सरल पोर्टल की गड़बड़ी से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी, CET फॉर्म भरने में हो रही देरी

On: June 5, 2025 4:01 PM
Follow Us:
Haryana CET 2025

Haryana CET 2025 : हरियाणा में CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभ्यर्थियों को सरल पोर्टल की तकनीकी खामियों के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल 2025 के बाद का नया जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य किए जाने के बाद से पोर्टल पर विजिटर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे सिस्टम बार-बार क्रैश हो रहा है।

[short-code1]

पोर्टल बार-बार हो रहा डाउन

सरल पोर्टल पर एक साथ लाखों लोग आवेदन कर रहे हैं, जिससे साइट हैंग हो रही है या पूरी तरह से बंद हो जा रही है। पोर्टल की टेक्निकल टीम इसे ‘सिस्टम अपडेट’ का असर बता रही है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले करीब दो घंटे के लिए पोर्टल को अपडेट किया गया था, जिसके बाद से इसमें गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं।

जीवित व्यक्तियों के लिए पोर्टल मांग रहा मृत्यु प्रमाण पत्र!

CSC सेंटर संचालक राजकुमार के मुताबिक, पोर्टल में एक ऐसी खामी सामने आई है कि अब जिंदा लोगों के आवेदन में मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग हो रही है। इससे साफ है कि सिस्टम में तकनीकी तौर पर बड़ी गड़बड़ी है, जिसका सीधा असर हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन पर पड़ रहा है।

SC व बैकवर्ड क्लास के लिए सर्टिफिकेट जारी नहीं

जाति प्रमाण पत्रों में सबसे ज्यादा दिक्कत SC और बैकवर्ड क्लास सर्टिफिकेट को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि कई आवेदन 28 मई को किए गए, लेकिन अब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सके हैं। इससे अभ्यर्थियों के CET फॉर्म भरने में देरी हो रही है, जो आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आने के चलते चिंता बढ़ा रही है।

33 लाख से ज्यादा विजिट, लेकिन रिजल्ट न के बराबर

हरियाणा में CET के लिए लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आने की संभावना है, लेकिन अब तक 33 लाख से ज्यादा लोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन साइट पर विजिट कर चुके हैं। इतना ट्रैफिक साइट के हैंडलिंग कैपेसिटी से कहीं ज्यादा है, जिस कारण न तो फॉर्म सही से भर रहे हैं और न ही दस्तावेज अपलोड हो पा रहे हैं।


समाधान की मांग

अभ्यर्थियों और CSC संचालकों ने सरकार और IT विभाग से पोर्टल को जल्द ठीक करने और प्रमाण पत्र जारी प्रक्रिया को तेज करने की मांग की है, ताकि योग्य अभ्यर्थी समय पर फॉर्म भर सकें।


Tags: Haryana CET 2025, Saral Portal Error, Caste Certificate Delay, Backward Class Certificate, SC Certificate Problem, CET Form Last Date, Haryana News, CET Online Registration

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment