Haryana News: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कालांवाली नगरपालिका चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 29 जून 2024 को मतदान और 30 जून को मतगणना होगी। यह चुनाव नगरपालिका अध्यक्ष और सभी वार्डों के पार्षद पदों के लिए करवाया जाएगा।
नामांकन 10 से 16 जून तक, अवकाश पर नहीं होंगे दाखिल
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (SDM) राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि नामांकन पत्र 10 जून से 16 जून तक, प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। हालांकि, 11 और 15 जून को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
नामांकन कहां होंगे जमा: अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए व्यवस्था
अध्यक्ष पद के नामांकन एसडीएम कार्यालय कालांवाली में जमा होंगे।
वार्ड 1 से 8 तक के पार्षद पदों के नामांकन तहसील कार्यालय कालांवाली में लिए जाएंगे।
वार्ड 9 से 16 तक के लिए नामांकन तहसील कार्यालय स्थित ई-दिशा केंद्र में जमा होंगे।
चुनाव प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
नामांकन पत्रों की जांच: 17 जून, सुबह 11:30 बजे से
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 18 जून, दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिह्न आवंटन: 18 जून, दोपहर 3 बजे के बाद
मतदान: 29 जून, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
मतगणना: 30 जून, सुबह 8 बजे से, स्थल: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, मल्टीपर्पज हॉल
री-पोल की स्थिति में मतगणना: 2 जुलाई 2024
सख्त निगरानी और चुनाव आचार संहिता
SDM राजेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी और प्रशासन द्वारा चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।