Haryana New Districts: हरियाणा में नए जिलों को लेकर बड़ा अपडेट, नहीं बनेंगे नए जिले, बैठक में हुआ साफ!

Haryana New Districts:  हरियाणा में नए जिलों के निर्माण को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं, लेकिन फिलहाल इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है। राज्य ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Haryana New Districts

Haryana New Districts:  हरियाणा में नए जिलों के निर्माण को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं, लेकिन फिलहाल इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है। राज्य के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई, जिसमें 5 नए जिलों के प्रस्ताव तो सामने आए, लेकिन सभी प्रस्ताव मौजूदा सरकारी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे।

अभी क्यों नहीं बनेंगे नए जिले?

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी दी कि प्रस्तावित जिले वर्तमान मानकों को पूरा नहीं करते। ऐसे में नए जिले बनाने से पहले सभी प्रस्तावों की गहराई से समीक्षा की जा रही है।

कमेटी विचार कर रही है कि कैसे इन क्षेत्रों को जरूरी मानदंडों के अनुरूप लाया जा सके। जैसे:

  • जनसंख्या और भौगोलिक सीमा का संतुलन

  • प्रशासनिक जरूरतें

  • संसाधनों की उपलब्धता

  • तहसील और गांवों का पुनर्गठन

अगली बैठक 15 जून से पहले

कमेटी अब 15 जून 2025 से पहले फिर से बैठक करेगी, जिसमें आगे की रणनीति और मानदंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आज की बैठक में कुछ गांवों को नई तहसीलों में शामिल किया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में आसानी हो।

किन क्षेत्रों को मिल सकता है जिला बनने का मौका?

हालांकि मंत्री ने किसी क्षेत्र का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन सूत्रों के अनुसार डबवाली, गोहाना, असंध, हांसी और मानेसर जैसे क्षेत्रों की चर्चा चल रही है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment