सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana News: केएलपी महाविद्यालय रेवाड़ी में एबीवीपी की नई इकाई का गठन, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

On: November 4, 2025 2:15 AM
Follow Us:

Haryana News:  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने केएलपी महाविद्यालय Rewari  में नई इकाई की घोषणा की। इस अवसर पर विवान को इकाई अध्यक्ष और अन्नू को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा गया।

रेवाड़ी जिला संगठन मंत्री परमिंदर सैनी ने छात्रों को ABVP  की कार्यप्रणाली से परिचित कराया और कहा कि संगठन विद्यार्थियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है।Haryana News

उन्होंने युवाओं को सही दिशा में नेतृत्व प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं विभाग संयोजक युधिष्ठिर धनखड़ ने नई इकाई की घोषणा करते हुए कहा कि अभाविप देश की युवा शक्ति को समाज और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर रहा है।Haryana News

इनके साथ सतपाल, निखिल, अंकित, राजश्री, वंश, प्रिया, मुस्कान, काजल, कुलदीप और प्रियांशु सहित कुल 40 विद्यार्थियों की नई टीम गठित की गई, जो कॉलेज में छात्र हितों और विकास से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाएगी।Haryana News

 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। रेवाड़ी नगर अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने भी नवगठित टीम को बधाई देते हुए संगठन के आदर्शों पर चलते हुए छात्र हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment