सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana Polytechnic Admission 2025: 27 मई से शुरू होंगे आवेदन, लड़कियों को फीस माफ, जानें योग्यता, कोर्स और शेड्यूल

On: May 23, 2025 12:48 PM
Follow Us:
Haryana Polytechnic Admission 2025

Haryana Polytechnic Admission 2025: हरियाणा राज्य में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 मई 2025 से शुरू होंगे, और इच्छुक अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे।

[short-code1]

राज्य में कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं?

हरियाणा में कुल:

  • 38 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज

  • 3 सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान

  • कई प्राइवेट और सेमी-गवर्नमेंट कॉलेज

यमुनानगर जिले में:

  • 2 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज (हथनी कुंड बैराज व साढ़ौरा)

  • 6 सेमी पॉलिटेक्निक कॉलेज


प्रवेश प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 27 मई 2025

  • पहली काउंसलिंग: 10 जुलाई 2025

  • फाइनल कटऑफ लिस्ट जारी: 14 अगस्त 2025

  • संस्थान की ओर से कटऑफ पोर्टल पर अपलोड: 26 अगस्त 2025


कोर्स और योग्यता

  1. डिप्लोमा इंजीनियरिंग (3 वर्ष):

    • योग्यता: 10वीं पास या SSC उत्तीर्ण

  2. डिप्लोमा फार्मेसी (2 वर्ष):

    • योग्यता: 10वीं पास, PCB/PCM

  3. पार्श्व प्रवेश (Lateral Entry – 2 वर्ष):

    • योग्यता: 12वीं या 2 वर्षीय ITI उत्तीर्ण


रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर

  • सरकारी व निजी कंपनियों में तकनीशियन, जेई पदों पर भर्ती

  • स्वयं का रोजगार जैसे फार्मेसी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप

  • B.Tech द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश (LEET) का अवसर

  • AICTE और राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ


प्रोत्साहन योजनाएं (Incentives)

  • लड़कियों की ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ

  • अनुसूचित जाति के छात्रों की फीस केंद्र सरकार वहन करेगी

  • छात्राओं के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सुविधा

  • सरकारी स्कूल टॉपर्स को विशेष लाभ

  • AICTE ट्यूशन फी वेवर स्कीम के अंतर्गत EWS वर्ग को राहत

  • AICTE प्रगति छात्रवृत्ति योजना: ₹50,000 प्रतिवर्ष लड़कियों और दिव्यांग छात्रों को

  • 25% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित


महत्वपूर्ण सूचना

  • सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे

  • डिप्लोमा प्रवेश विवरणिका संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध होगी

  • सहायता के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है


हरियाणा सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर स्कॉलरशिप, आरक्षण और करियर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यदि आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment